बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन (29-5 और 51 रन) की बदौलत अफगानिस्तान को 62 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बांग्लादेश की यह तीसरी जीत और इस जीत के साथ वो पांचवें स्थान पर आ गए हैं। शाकिब अल हसन के अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अफगानिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है।
आइए नजर डालते हैं इस मैच में बने आंकड़ों पर:
-शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 विकेट और अर्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं। युवी ने 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ (31-5 और 50) यह कारनामा किया था।
-शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले 19वें खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन (1016) के मामले में 17वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने विव रिचर्ड्स (1013), सौरव गांगुली (1006) और मार्क वॉ (1004) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
-शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप में 1000 रन और 25 से ऊपर विकेट लेने वाले सनथ जयसूर्या के बाद दूसरे खिलाड़ी बने हैं।
-शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में चौथी बार 50 रन और 2 या उससे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2011 विश्व कप में यह कारनामा किया था।
-शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट लिए और वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए उनका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं।
-शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप में 400 रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर बने हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन एक वर्ल्ड कप में शतक और 5 विकेट हॉल लेने वाले कपिल देव और युवराज सिंह के बाद तीसरे खिलाड़ी बने हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
-