लॉर्ड्स में 14 जुलाई को जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना होगा तो दोनों ही टीमें पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। हालिया फॉर्म को देखें तो इंग्लैंड फाइनल मुकाबला जीतने के लिए फेवरिट मानी जा रही है।
भले ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बीच में उनका सफर डगमगाया था। हालांकि, न्यूजीलैंड को भी क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है।
बल्लेबाजी में गहराई और फॉर्म की बात करें तो निश्चित तौर पर इंग्लैंड ज़्यादा मजबूत टीम दिखाई पड़ रही है, लेकिन केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के पास भी कई मैच जिताउ बल्लेबाज हैं जो सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा बिखेरने के लिए बेताब होंगे।
इस आर्टिकल में हम जो रूट और केन विलियमसन को छोड़कर अन्य 3 बल्लेबाजों की बात करेंगे जो फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: फाइनल मुकाबले के लिए अंपायरों और मैच ऑफिशियल्स के नामों की हुई घोषणा
#1 जेसन रॉय
जेसन रॉय की बल्लेबाजी का इंग्लैंड पर क्या असर है इस बात को इसी तरह समझा जा सकता है कि जब रॉय टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो गए थे तो इंग्लैंड मुकाबले हारने लगा था और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रॉय ने आतिशी बल्लेबाजी की थी और 65 गेंदों में 85 रन बनाए थे। इस दौरान रॉय ने कुल 5 और लगातार 3 छक्के लगाए थे। रॉय ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था और वह इस टूर्नामेंट में 71 की औसत से रन बना रहे हैं जो इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सबसे ज़्यादा औसत है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।