वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले में इन 3 बल्लेबाजों पर होंगी सभी की निगाहें

Neeraj
जेसन रॉय
जेसन रॉय

लॉर्ड्स में 14 जुलाई को जब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का सामना होगा तो दोनों ही टीमें पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। हालिया फॉर्म को देखें तो इंग्लैंड फाइनल मुकाबला जीतने के लिए फेवरिट मानी जा रही है।

Ad

भले ही टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इंग्लैंड को वर्ल्ड कप खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन बीच में उनका सफर डगमगाया था। हालांकि, न्यूजीलैंड को भी क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है।

बल्लेबाजी में गहराई और फॉर्म की बात करें तो निश्चित तौर पर इंग्लैंड ज़्यादा मजबूत टीम दिखाई पड़ रही है, लेकिन केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड के पास भी कई मैच जिताउ बल्लेबाज हैं जो सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा बिखेरने के लिए बेताब होंगे।

इस आर्टिकल में हम जो रूट और केन विलियमसन को छोड़कर अन्य 3 बल्लेबाजों की बात करेंगे जो फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: फाइनल मुकाबले के लिए अंपायरों और मैच ऑफिशियल्स के नामों की हुई घोषणा

#1 जेसन रॉय

जेसन रॉय
जेसन रॉय

जेसन रॉय की बल्लेबाजी का इंग्लैंड पर क्या असर है इस बात को इसी तरह समझा जा सकता है कि जब रॉय टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो गए थे तो इंग्लैंड मुकाबले हारने लगा था और टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया था।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रॉय ने आतिशी बल्लेबाजी की थी और 65 गेंदों में 85 रन बनाए थे। इस दौरान रॉय ने कुल 5 और लगातार 3 छक्के लगाए थे। रॉय ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था और वह इस टूर्नामेंट में 71 की औसत से रन बना रहे हैं जो इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का सबसे ज़्यादा औसत है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 रॉस टेलर

रॉस टेलर
रॉस टेलर

35 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम बल्लेबाज रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के लगातार फेल होने के कारण टेलर और विलियमसन पर ही न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने या फिर किसी स्कोर का पीछा करने की जिम्मेदारी रहती है।

Ad

भले ही टेलर के लिए यह वर्ल्ड कप मिला-जुला रहा है, लेकिन सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई उनकी 74 रनों की पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है।

संभवतः अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे टेलर ने इस वर्ल्ड कप में 41.87 की अच्छी औसत के साथ 335 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड को पहली बार वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के लिए टेलर रविवार को फाइनल मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।

#3 बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

एक शानदार फील्डर, बढ़िया गेंदबाज और आक्रामक बल्लेबाज बेन स्टोक्स के पास टीम को सफलता दिलाने के लिए काफी काबिलियत है। इयोन मोर्गन और जोस बटलर की मौजूदगी के बावजूद स्टोक्स इंग्लैंड के मध्यक्रम के लिए काफी जरूरी हैं।

Ad

स्टोक्स ने इस वर्ल्ड कप में 54.42 की औसत के साथ रन बनाए हैं और औसत के मामले में वह केवल रूट और रॉय से ही पीछे हैं। स्टोक्स द्वारा बनाए गए रन इसलिए ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं जहां टीम पर प्रेशर था और वे या तो किसी स्कोर का पीछा कर रहे थे या फिर बड़ा स्कोर सेट करने की कोशिश कर रहे थे।

स्टोक्स ने बल्लेबाज के तौर पर इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत के खिलाफ खेली गई उनकी विध्वंसक पारी इस बात का सबूत है कि वह किसी भी मैच को अपने दम पर पलट सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications