बीते शनिवार को भारत ने अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। श्रीलंका एक समय 55 रनों 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज (113) और लाहिरू थिरिमाने (53) की बदौलत उन्होंने 264 रनों का स्कोर खड़ा किया।
265 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद आराम के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें श्रीलंका के गेंदबाज परेशान नहीं कर सके। रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड पांचवां शतक लगाया तो वहीं केएल राहुल ने भी इस वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। रोहित (103) और राहुल (111) के आगे श्रीलंकाई गेंदबाज बेबस नजर आए क्योंकि इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी कर डाली।
एक नजर डालते हैं भारत की जीत के 3 सबसे बड़े कारणों पर
यह भी पढ़ें: संजय मांजरेकर ने सेमीफाइनल के लिए चुनी अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, रविंद्र जडेजा को दी जगह
#3 जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी और धोनी की विकेटकीपिंग
बुमराह ने इस पूरे वर्ल्ड कप में बेहद शानदार गेंदबाजी की है, लेकिन उनके नाम उतने विकेट नहीं हैं। श्रीलंका के खिलाफ बुमराह ने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को लगाताार परेशान किया और उन्हें 9 डॉट गेंदें फेंकने के बाद अंत में उनका शिकार कर ही लिया।
वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे कुशल परेरा को भी बुमराह ने अपना शिकार बना लिया औप श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 37 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए।
इस वर्ल्ड कप में आलोचकों के निशाने पर आए एमएस धोनी ने विकेट के पीछे अपनी चुस्ती एक बार फिर दिखाई। धोनी ने 3 कैच पकड़ने के अलावा 1 स्टंपिंग भी किया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2 रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म
रोहित शर्मा ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली। इस वर्ल्ड कप में यह रोहित का पांचवां शतक था और उन्होंने एक विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित ने श्रीलंका की गेंदबाजी का काफी सहजता के साथ सामना किया और उन्हें कोई मौका नहीं दिया। पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 189 रन जोड़कर उन्होंने मैच भारत की झोली में डाल दिया था।
#1 केएल राहुल का पहला वर्ल्ड कप शतक
राहुल ने इस वर्ल्ड कप में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन फिर भी वह शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ राहुल ने रोहित के साथ शानदार शुरुआत की। यहां तक कि रोहित के आउट हो जाने के बाद भी राहुल ने रुकने का नाम नहीं लिया और अपने शॉट लगाते रहे। राहुल ने 118 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली और वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक लगाया। राहुल जब आउट हुए तब तक मैच में केवल औपचारिकता ही बची थी।