वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं कि भारत को सेमीफाइनल में किन-किन खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहिए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्ल्ड कप में कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने भी सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम का चुनाव किया है और मजेदार बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में रविन्द्र जडेजा को भी जगह दी है। हालांकि, मांजरेकर ने अपनी टीम का चुनाव करते समय एक बात कही है कि उनकी टीम उस पिच के लिए है जिस पर टर्न ना हो।
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में अपना पहला मैच खेलने उतरे जड़ेजा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया। जड़ेजा ने 10 ओवर में मात्र 40 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर संजय मांजेरकर पर साधा निशाना
मांजरेकर ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाज और ऑलआउंडर हार्दिक पांड्या को भी जगह दी है। इसके अलावा उनकी टीम में चहल को स्थान नहीं मिला है।
हाल ही में मांजरेकर ने जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बताया था और कहा था कि वह जडेजा जैसे खिलाड़ी को कभी भी अपनी टीम में नहीं रखना चाहेंगे क्योंकि वह थोड़ी बल्लेबाजी और थोड़ी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं। मांजरेकर द्वारा यह कहा जाना जडेजा को बिल्कुल रास नहीं आया था और उन्होंने ट्विटर पर मांजरेकर को कड़े शब्दों में जवाब दिया था।
भारत का मुकाबला फिलहाल सेमीफाइनल में किससे होगा यह तय नहीं हुआ है और उन्हें न्यूजीलैंड या फिर इंग्लैंड में से किसी एक टीम से भिड़ना होगा।
संजय मांजरेकर की सेमीफाइनल के लिए भारत की टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।