वर्ल्ड कप 2019: पिछले विश्व कप के 3 कप्तान जो इस बार नहीं खेल रहे हैं

KR Beda
South Africa v West Indies - 2015 ICC Cricket World Cup

वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले ही मैच को 104 रनों से जीतकर इंग्लैंड की टीम ने अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया है। वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा मैच शुक्रवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसको वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत लिया।

वर्ल्ड कप 2015 में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी थी। वर्ल्ड कप 2015 में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 547 रन बनाए, वहीं दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स 482 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पिछले वर्ल्ड कप में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

वर्ल्ड कप 2015 में कई युवा खिलाड़ी भी ऐसे रहे जिन्होंने धीरे धीरे अपनी टीम में जगह पक्की की और अपने करियर को आगे बढाया। वर्ल्ड कप 2015 में माइकल क्लार्क, ब्रेंडन मैकलम और कई अन्य खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिन्हें हमने अंतिम बार किसी आईसीसी इवेंट में देखा।

आइये देखते है विश्व कप 2015 के उन 3 कप्तानों के आंकड़े जो वर्ल्ड कप 2019 में नजर नहीं आयेंगे।

#1 माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया):

Michael Clarke

गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क इस विश्व कप में नजर नहीं आयेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने अंतिम वनडे मैच के रूप में वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल मैच खेला। उन्होंने 2015 में एशेज में मिली हार के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था।

माइकल क्लार्क ने वनडे क्रिकेट में 245 मैच खेले, जिनकी 223 पारियों में उन्होंने 44.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 7981 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 58 अर्धशतक भी लगाए।

माइकल क्लार्क ने वनडे क्रिकेट में 74 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की, जिसमें से 50 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई और 21 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। माइकल क्लार्क ने अपने नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 67.57% मैचों में जीत दिलाई।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड):

New Zealand v Sri Lanka

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने अपने साथ खिलाड़ी रॉस टेलर की जगह 2012 में न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाली, उससे पहले भी वो 2009 में 2 मैचों में न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके थे। ब्रेंडन मैकलम ने अपनी कप्तानी में विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुँचाया था। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल हार गयी थी। ब्रैंडन मैकलम ने 2016 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिए था।

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 160 मैच खेले, जिनकी 228 पारियों में उन्होंने 30.42 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6083 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 96.37 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए। वनडे क्रिकेट में ब्रेंडन मैकलम का बेस्ट स्कोर 166 रनों का रहा।

ब्रैंडन मैकलम ने अपने वनडे करियर के 61 मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली, जिसमें से 35 मैचों में टीम को जीत दिलाई, वहीं 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम 57.38% मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

#3 एबी डीविलियर्स ( दक्षिण अफ्रीका ):

AB de Villiers

वनडे क्रिकेट के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। साल 2018 की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इसी को सही अवसर मानते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2012 से 2017 तक अपनी टीम की कमान संभाली। एबी डीविलियर्स ने 103 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की, जिसमें से 59 मैचों में जीत मिली और 39 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.28% मैच जीतने में कामयाब रही।

अपने वनडे करियर में डीविलियर्स ने 228 मैच खेले, जिनकी 218 पारियों में उन्होंने 53.50 की औसत से 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाते हुए 9577 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रनों का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications