वर्ल्ड कप 2019: पिछले विश्व कप के 3 कप्तान जो इस बार नहीं खेल रहे हैं

KR Beda
South Africa v West Indies - 2015 ICC Cricket World Cup

#2 ब्रेंडन मैकलम (न्यूजीलैंड):

New Zealand v Sri Lanka

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ने अपने साथ खिलाड़ी रॉस टेलर की जगह 2012 में न्यूजीलैंड की कप्तानी संभाली, उससे पहले भी वो 2009 में 2 मैचों में न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके थे। ब्रेंडन मैकलम ने अपनी कप्तानी में विश्व कप 2015 में न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुँचाया था। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम फाइनल हार गयी थी। ब्रैंडन मैकलम ने 2016 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिए था।

न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में 160 मैच खेले, जिनकी 228 पारियों में उन्होंने 30.42 की औसत से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6083 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 96.37 की स्ट्राइक रेट से 5 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए। वनडे क्रिकेट में ब्रेंडन मैकलम का बेस्ट स्कोर 166 रनों का रहा।

ब्रैंडन मैकलम ने अपने वनडे करियर के 61 मैचों में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली, जिसमें से 35 मैचों में टीम को जीत दिलाई, वहीं 22 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम 57.38% मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

Quick Links