#3 एबी डीविलियर्स ( दक्षिण अफ्रीका ):
वनडे क्रिकेट के फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। साल 2018 की शुरुआत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इसी को सही अवसर मानते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2012 से 2017 तक अपनी टीम की कमान संभाली। एबी डीविलियर्स ने 103 मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की, जिसमें से 59 मैचों में जीत मिली और 39 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 57.28% मैच जीतने में कामयाब रही।
अपने वनडे करियर में डीविलियर्स ने 228 मैच खेले, जिनकी 218 पारियों में उन्होंने 53.50 की औसत से 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाते हुए 9577 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रनों का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया।