वर्ल्ड कप 2019 का आगाज होने में अब कुछ दिन ही शेष है। क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से होने वाला है। जिसमें विश्व की शीर्ष 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी। लीग मैचों में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाली 4 टीमें नॉकआउट में पहुंचेगी।
इस टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं जिन्होंने कम वनडे मैच खेले हैं जिस कारण उन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं, लेकिन वो अपने टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। आज हम हम 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
#3. अविष्का फर्नान्डो:
श्रीलंका के हार्ड हिटर बल्लेबाज अविष्का फर्नान्डो जो सामान्यतः ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। वे भविष्य में श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अविष्का फर्नान्डो तब लाइमलाइट में आए जब उन्हें बिना फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए क्रिकेट खेले ही साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के लिए बुलावा आया था। अविष्का फर्नान्डो अपने डेब्यू मैच में ही मात्र 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए।
अविष्का फर्नान्डो श्रीलंका की ओर से अंडर-19 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अंडर-19 क्रिकेट करियर में 1379 रन बनाए हैं। उन्होंने लिस्ट ए करियर की 26 पारियों में 46.67 की औसत से 1115 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अब तक मात्र 5 वनडे मैच खेले हैं और मात्र 71 रन बनाए हैं लेकिन यदि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मौका दिया है तो फिर उनके अंदर कुछ क्षमता जरूर होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।