#2. हज़रतुल्लाह ज़ज़ई:
अफगानिस्तान के बाएं हाथ के हार्ड हिटर बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं। ज़ज़ई ने अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है। वे आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 62 गेंदों पर 162* रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं। हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने अब तक 6 टी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 378 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 8 वनडे मैच भी खेले हैं लेकिन उनका वनडे करियर टी20 की तरह अच्छा नहीं रहा है। वे 8 मैचों में मात्र 183 रन बनाए हैं।
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई वर्ल्ड कप में मोहम्मद शहजाद के साथ मिलकर विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी बल्लेबाजी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान की स्पिन गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है।