#1. रैसी वैन डर डसेन:
30 वर्षीय रैसी वैन डर डसेन दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हैं जो लायंस के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज रैसी वैन डर डसेन उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अधिक मौका नहीं मिला है। खैर देर से ही सही, आखिरकार उन्हें अक्टूबर 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद जनवरी 2019 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली।
अपने 8 मैचों के छोटे से अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट करियर में रैसी वैन डर डसेन ने 88.25 की औसत से 353 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। वे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।