#2. दिनेश कार्तिक:
बीते कुछ सालों में दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव किया है। उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनी जाने से पहले यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि चयनकर्ता अनुभवी दिनेश कार्तिक को टीम में मौका देंगे या फिर युवा ऋषभ पंत को। लेकिन उन्होंने अनुभव को ही तरजीह दी।
दिनेश कार्तिक बीते कुछ समय में अच्छे फिनिशर के रूप में नजर आ चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 8 गेंदों पर 29 रनों की नाबाद पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों की खूब वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने उस मैच में सौम्य सरकार के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी।
टीम मैनेजमेंट चाहे तो हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को डेथ ओवरों में बल्लेबाजी कराने का फैसला कर सकती है। दोनों ही बल्लेबाज इस समय तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर हो चुके हैं।