वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें शिखर धवन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है

Enter caption

#1. रविंद्र जडेजा:

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

भारतीय स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस साल आईपीएल में और वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लंदन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी करते हुए भी उन्होंने 7 ओवरों में 27 रन दिया था और रॉस टेलर के रूप में एक विकेट भी लिया था।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप इतिहास:3 मौके जब मेजबान देशों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब

इसके अलावा कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्मअप मैच में भी उन्होंने 4 गेंदों पर 11 रनों की नाबाद पारी खेली थी और गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट चटकाए थे।

रविंद्र जडेजा को मौका देने से टीम में गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम की बल्लेबाजी और फील्डिंग भी मजबूत होगी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा की जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है। जडेजा के पास इंग्लैंड की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव भी है।

Quick Links