विश्व कप 2019: तीन खिलाड़ी जो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं
विश्व कप 2019 का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबलों की बारी है। ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड यह चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं। न्यूजीलैंड को जहां भाग्य का भी साथ मिला, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के ही 11 -11 अंक थे लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से उन्हें अगले दौर में प्रवेश करने का मौका मिला।
पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा। लीग राउंड में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।
भारतीय टीम 9 में से 7 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर तथा इंग्लैंड तीसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो मैन ऑफ द् टूर्नामेंट का खिताब जीत सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा
भारतीय उपकप्तान के लिए विश्व कप 2019 अभी तक बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने 92 से भी ज्यादा की औसत से 647 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के बाद एक विश्व कप में 600 से भी ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में अपने खेलने के अंदाज में थोड़ा सा बदलाव किया है। वह शुरू में तो थोड़ा समय लेते हैं लेकिन जैसे ही सेट हो जाते हैं उसके बाद बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर देते हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाकर श्रीलंका के पूर्व बल्लेेबाज कुमार संगकारा का एक विश्व कप में 4 शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ पारी चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेली। जहां उन्होंने 113 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली थी तथा भारत के स्कोर को 336 रन तक पहुंचाया था। रोहित ने इस विश्व कप में अभी तक साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश तथा श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया है।
रोहित शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी अगर वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लेते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।