#2 मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर उतरी थी, इससे उनका विश्वास बढ़ा हुआ था। वर्ल्ड कप के कुछ महीने पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 9 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की तथा अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है।
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में तुरूप का इक्का साबित हुए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी कमाल की गेंदबाजी की है। कप्तान फिंच को जब भी विकेट की जरूरत होती है वह अपने इस गेंदबाज को गेंद थमा देते हैं और स्टार्क ने भी उन्हें निराश ना करते हुए जरूरत पड़ने पर हमेशा विकेट निकाल कर दिया है। स्टार्क भी चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचे तथा फाइनल जीतकर छठी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम करे।
मिचेल स्टार्क की नजर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब पर भी होगी। 2015 में उन्होंने यह खिताब जीता था, अगर वह इस विश्व कप में भी यह खिताब अपने नाम करते हैं तो वह विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।