#3 शाकिब अल हसन
बांग्लादेश की टीम इस विश्व कप में भले ही कोई खास प्रदर्शन ना कर सकी हो लेकिन शाकिब अल हसन ने इस विश्व कप में बांग्लादेश के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर विश्व कप में एक ऑलराउंडर ऐसा होता है जो शानदार प्रदर्शन करता है और इस विश्व कप में वह ऑलराउंड शाकिब बने। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। शाकिब ने विश्व कप में लगभग 87 की औसत से 606 रन बनाए तथा गेंदबाजी में 5.39 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट चटकाए।
शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट से गुजारिश की थी कि उन्हें नंबर 3 पर उतारा जाए तथा मैनेजमेंट ने उनकी इस गुजारिश को स्वीकार करते हुए उन्हें इस टूर्नामेंट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक रन बनाकर इस फैसले को सही साबित किया।अगर बात करें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतने की तो शाकिब का दावा सबसे मजबूत नजर आता है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।