वर्ल्ड कप 2019: भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की हार के 3 बड़े कारण

विकेट ले के बाद भारतीय टीम
विकेट लेने के बाद भारतीय टीम

मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

यहां हम उन तीन कारणों के बारे में चर्चा करेंगे जिनसे पाकिस्तान को एक करारी पराजय का सामना करन पड़ा।

भारत की पहले विकेट की साझेदारी

रोहित शर्मा और केएल राहुल
रोहित शर्मा और केएल राहुल

शिखर धवन की चोट के बाद केएल राहुल से ओपनिंग करवाना चुनौती नजर आ रहा था लेकिन उन्होंने इसे बखूबी स्वीकार किया। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की पहले विकेट के लिए हुई 136 रनों की साझेदारी जीत के लिए अहम रही। इस भागीदारी ने भारतीय टीम के बड़े स्कोर के लिए नींव रखी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

रोहित शर्मा का शतक

शतक के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते हुए रोहित शर्मा
शतक के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा शुरू से ही अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने थोड़ी देर नजरें जमाने के बाद विकेट के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 24वां वन-डे शतक जड़ा और उनकी यह पारी पाकिस्तान की हार का मुख्य कारण बनकर उभरी। हालांकि इस खिलाड़ी का आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि वे स्कूप शॉट खेलते हुए शॉर्ट फाइन लेग पर कैच हुए।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

इमाम उल हक़ का विकेट जल्दी गंवाने के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम और फ़खर जमान ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक होती जा रही थी जो भारत के लिए यह सही संकेत नहीं था। कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को गेंदबाजी पर लगाया तथा उन्होंने निराश नहीं किया। कुलदीप ने बाबर और फखर जमान दोनों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाते हुए चलता किया। इन दोनों के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम मैच में कहीं नजर नहीं आई। अंत में बारिश से लक्ष्य भी बदल गया लेकिन कुलदीप यादव के 9 ओवर में 32 रन देकर झटके गए 2 विकेट काफी ख़ास रहे।

Quick Links