World Cup 2019: 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें शायद शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है

Enter caption

#2. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया):

Enter caption

डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद उस्मान ख्वाजा ने वनडे टीम में वापसी की थी। उन्होंने खुद को सलामी बल्लेबाज के रूप में अच्छी तरह से ढाल लिया था और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे। लेकिन डेविड वॉर्नर की वापसी के बाद उन्हें मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि मध्यक्रम में स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं। डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच की जोड़ी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी जोड़ी होगी। आरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

उस्मान ख्वाजा के पिछले 10 मैचों में में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 65.5 की औसत से 655 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 5-5 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था। उनके इस प्रदर्शन के बावजूद भी शायद उन्हें शुरुआती कुछ मैचों में मौका न मिले।

Quick Links