World Cup 2019: 3 प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिन्हें शायद शुरुआती मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल सकता है

Enter caption

#1. केएल राहुल (भारत):

Enter caption

कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल को चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है। हालांकि कुछ विशेषज्ञ उन्हें चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भी बेहतर मान रहे हैं लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार विजय शंकर चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उनकी पहली पसंद हैं।

वनडे क्रिकेट में केएल राहुल के आंकड़े सलामी बल्लेबाज के रूप में तो बहुत अच्छे हैं लेकिन चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए उनके आंकड़े ठीक नहीं हैं। भारतीय टीम प्रबंधन दोनों अभ्यास मैचों में केएल राहुल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी कराके उनकी क्षमता को जरूर परखना चाहेगी। केएल राहुल को भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार माना जा रहा है लेकिन वनडे क्रिकेट में वे अपने आपको साबित नहीं कर पाए हैं।

केएल राहुल ने अब तक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 43 पारियों में उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए हैं। केएल राहुल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है।

Quick Links