# 2 अफगानिस्तान:
वर्ल्ड कप 2015 में अपना डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने विश्व कप पहला बांग्लादेश के साथ खेला, जिसमें उसे 105 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बांग्लादेश के 267 रनों के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 162 रन ही बना सकी। पिछले विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र मैच ही जीत सकी।
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जिसमें 7 विकेट से जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप में अफगानिस्तान के पास राशिद खान और मोहमद नबी जैसे दिग्गज गेंदबाज तो है लेकिन बल्लेबाजी अब भी उनके लिए दूर की कड़ी है। अफगानिस्तान की पूरी टीम बल्लेबाजी में टॉप आर्डर के भरोसे है।
अफगानिस्तान की टीम इस विश्व कप में कमजोर टीमों के सामने 1-2 मैचों में जीत दर्ज कर सकती है लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों के सामने उसका टिक पाना लगभग नामुमकिन है।