# 1 दक्षिण अफ्रीका:
दक्षिण अफ्रीका विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे क्रिकेट में 61.76% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होती है। इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद वो अब तक एक बार भी विश्व कप में चैम्पियन नहीं बन सकी और हर बार अपनी ख़राब किस्मत की वजह से बाहर हो जाती है।
वर्ल्ड कप 2015 दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उसने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बारिश से बाधित अपने दूसरे क्वार्टर फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2018 में संन्यास लेकर सबको चकित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम उनकी कमी अभी तक पूरी नहीं कर पायी है।
वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के साथ खेले गये पहले ही मैच दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवर में ही 207 रनों पर ढेर हो गयी।
दक्षिण अफ्रीका को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है। अगर इस विश्व कप में आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर रह सकती है।