वर्ल्ड कप 2019: 3 टीमें जो अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रह सकती हैं

KR Beda
Enter caption

# 1 दक्षिण अफ्रीका:

Ad
South Africa v Bangladesh - ICC Cricket World Cup 2019

दक्षिण अफ्रीका विश्व की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे क्रिकेट में 61.76% मैचों में जीत दर्ज करने में सफल होती है। इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद वो अब तक एक बार भी विश्व कप में चैम्पियन नहीं बन सकी और हर बार अपनी ख़राब किस्मत की वजह से बाहर हो जाती है।

Ad

वर्ल्ड कप 2015 दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उसने सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बारिश से बाधित अपने दूसरे क्वार्टर फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2018 में संन्यास लेकर सबको चकित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम उनकी कमी अभी तक पूरी नहीं कर पायी है।

वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्लैंड के साथ खेले गये पहले ही मैच दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 39.5 ओवर में ही 207 रनों पर ढेर हो गयी।

दक्षिण अफ्रीका को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है। अगर इस विश्व कप में आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रहा, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में निचले स्थान पर रह सकती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications