#2. दूसरे तेज गेंदबाज का निर्णय:
भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह मुख्य तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय टीम के ट्रंप-कार्ड होंगे। भारतीय टीम प्रबंधन को इन अभ्यास मैचों में दूसरे तेज गेंदबाज के लिए निर्णय लेना होगा कि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से कौन सा गेंदबाज वर्ल्ड कप में नियमित रुप से गेंदबाजी करेगा।
भुवनेश्वर कुमार पिछले साल नवंबर से भारतीय टीम का नियमित हिस्सा नहीं रह सके हैं। जबकि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2015 के बाद से लेकर अक्टूबर 2018 तक मात्र 4 वनडे मैच खेले थे। लेकिन जसप्रीत बुमराह को चोटिल होने से बचाने के लिए मोहम्मद शमी को मौका दिया गया। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। वे न्यूजीलैंड दौरे पर मैन ऑफ द सीरीज भी रहे। भारतीय टीम प्रबंधन को इन अभ्यास मैचों में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी में से किसी एक को दूसरे तेज गेंदबाज के रुप में चुनना होगा।