वर्ल्ड कप 2019: 3 चीजें जिन्हें भारतीय टीम को अभ्यास मैचों में आजमानी चाहिए

Enter caption

#1. केदार जाधव को अधिक बल्लेबाजी और विजय शंकर को अधिक गेंदबाजी करने का मौका देना:

Enter caption

केदार जाधव आईपीएल में नॉकआउट मैचों से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए थे। केदार जाधव भारतीय टीम की ओर से नंबर 6 पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर सकते हैं जबकि जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड की पिच पर अतिरिक्त गेंदबाज की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। भारतीय टीम के पास हार्दिक पांड्या और विजय शंकर दो अतरिक्त तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

हार्दिक पांड्या के पास 10 ओवरों तक गेंदबाजी करने की क्षमता है और वे कई बार पूरे 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए देखे गए हैं जबकि विजय शंकर भी 5-6 ओवर गेंद फेंकते देखे गए हैं। इसीलिए विजय शंकर की गेंदबाजी को परखने के लिए उन्हें गेंदबाजी के लिए अधिक मौका देने की आवश्यकता है। भारतीय टीम प्रबंधन को अभ्यास मैचों में केदार जाधव को अधिक समय तक बल्लेबाजी और विजय शंकर से अधिक गेंदबाजी करानी चाहिए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता