वर्ल्ड कप 2019: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की 3 ऐसी बातें जो शायद आपको भी पता नहीं होंगी

India vs Australia

#2 इंग्लैंड में चार वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन

Shikhar Dhawan

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर इस वजह से भी एक शानदार जीत दर्ज की, क्योंकि उसने अपनी विरोधी टीम को एक विशाल लक्ष्य खड़ा करके दिया था और इसका पूरा श्रेय भारत के सलामी बल्लेबाजों को जाता है, जिन्होंने एक शतकीय साझेदारी कर भारत को पहले ही मजबूत स्थिति में ला दिया था।

मैच के दौरान रोहित शर्मा ने जहां 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, तो उनके साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक शानदार शतक जमाया। शिखर ने मैच में 109 गेदों पर 117 रन बनाए थे। अपने इस शतक के साथ ही धवन ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है, जिस पर शायद कम ही लोगों का ध्यान गया हो। दरअसल शिखर धवन इंग्लैंड में चार वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में तीन-तीन वनडे शतक लगा चुके हैं। इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में धवन का यह छठा शतक था, उनसे आगे सात शतकों के साथ केवल सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ही हैं।

Quick Links