वर्ल्ड कप 2019: 4 बड़े रिकॉर्ड जो इस टूर्नामेंट में टूट सकते हैं

Enter caption

#2. सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर- 237* (मार्टिन गप्टिल):

Enter caption

वर्ल्ड कप इतिहास में क्रिस गेल ने सबसे पहले दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी। उसी टूर्नामेंट में मार्टिन गप्टिल ने के वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों पर नाबाद 237* रन की पारी खेलकर वर्ल्ड कप इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

सक्रिय खिलाड़ियों में वर्ल्ड कप के अलावा वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा (3 बार), फखर जमान (01 बार) दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) रोहित शर्मा के नाम है। इस सीजन रोहित शर्मा, क्रिस गेल या खुद मार्टिन गप्टिल इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि विराट कोहली, रॉस टेलर, जेसन रॉय जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी दोहरा शतक लगाने का माद्दा रखते हैं। अब यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि इस रिकॉर्ड को कौन सा खिलाड़ी तोड़ेगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़