#1 भारत
मैच खेले- 3, जीते- 2, हारे- 0, बेनतीजा- 1, कुल अंक- 5
वर्ल्डकप 2019 की सबसे मजबूत टीम के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को देखा जा रहा है, जिसने अभी तक कुच 2 मैचों में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। भारतीय टीम के प्रदर्शन और टीम की मजबूती को देख यह कहा जा रहा था कि यह टीम न केवल सेमीफाइनल तक पहुंचेगी, बल्कि खिताब भी जीत सकती है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप खेलने वाले एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं टीम की मध्य क्रम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही काफी मजबूत है। टीम को अभी अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ आगे के मैच खेलने हैं। जिसमें टीम को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा।
सबसे उम्दा खिलाड़ी-
रोहित शर्मा (दो पारियों में 179 रन)
यजुवेंद्र चहल (दो मैचों में 6 विकेट)