#3. एकदिवसीय क्रिकेट में हार्दिक पंड्या ने 50 विकेट पूरे किए
बांग्लादेश के विरूद्ध हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज शाकिब अल हसन का विकेट लेकर भारतीय टीम को इस मैच में वापस ला दिया। हार्दिक ने इस मुकाबले में 60 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। पांड्या ने वनडे क्रिकेट में 52 मुकाबलों में 52 विकेट हासिल किए हैं।
#4. साल 2019 में विराट और रोहित के बल्ले से 1000 रन पूरे (विराट कोहली-1015, रोहित शर्मा-1100)
टीम इंडिया की दिल और धड़कन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन का नमूना दिखाते हुए 2019 में वनडे क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए। विराट कोहली ने इस साल 18 मुकाबलों में 56.61 की शानदार औसत से 1019 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 123 रन है। वहीं रोहित शर्मा ने 20 मुकाबलों में 57.89 की औसत से 100 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 रन है।