#4 डेविड वॉर्नर
लंबे बैन के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर के लिए यह वर्ल्ड कप हमेशा से बड़ा टूर्नामेंट होने वाला था। 14 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया की मशहूर जर्सी पहनने वाले वॉर्नर को एक प्लेयर और एक बैट्समेन के तौर पर काफी कुछ साबित करना था। भले ही उन्होंने बैन से वापसी करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल किया हो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट की बात अलग ही होती है।
इस कंगारू ओपनर ने वर्ल्ड कप में धैर्यपूर्वक शुरुआत की और अपने पहले मैच में 114 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद जब वॉर्नर भारत के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो सभी की नजरें उन्हीं पर थीं।
वॉर्नर ने इस मैच में 66.66 की खराब स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। भले ही उन्होंने हाफ सेंचुरी स्कोर की हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में 7 से ज्यादा की रन रेट से लक्ष्य का पीछा करना था। ऐसे में वॉर्नर की स्लो बैटिंग किसी को नहीं पसंद आई और लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ा। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ हुए अगले मैच में वॉर्नर ने लोगों को बल्ले से जवाब देते हुए शतक जड़ दिया।