#3 जो रूट
![à¤à¥ रà¥à¤](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/06/6eb56-15604292009300-800.jpg 1920w)
धमाकेदार इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर को संभालने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जो रूट इंग्लिश स्ट्रोक प्लेयर्स में अलग पहचान रखते हैं। भले ही रूट वर्ल्ड कप में खेल रहे सबसे धमाकेदार हिटर्स में से एक ना हों लेकिन वह विशुद्ध रूप से पुरानी स्टाइल के वनडे बैट्समेन हैं। रूट हाल के सालों में इंग्लिश बैटिंग ऑर्डर की धुरी हैं।
वनडे में 50 से ज्यादा का ऐवरेज रखने वाले रूट इंग्लिश मिडल ऑर्डर को स्थिरता देते हैं। भले ही रूट बहुत आक्रामक बल्लेबाज नहीं हों लेकिन वह गेम को बहुत चतुराई से पढ़ते हैं और उन्हें स्कोरबोर्ड को चलाए रखना बहुत अच्छे से आता है।
रूट ने इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन शुरुआत की है। वह इस वर्ल्ड कप की तीन पारियों में एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी के दम पर 179 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड की हालिया फॉर्म देखें तो टीम बड़े-बड़े टोटल बनाने के लिए मशहूर है और इस वर्ल्ड कप में अपने सारे मैच अच्छी बैटिंग पिच पर खेलेगी। ऐसे में रूट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन सकते हैं।