#2 विराट कोहली
लगभग 60 की ऐवरेज के साथ दस हजार से ज्यादा रन और 41 वनडे सेंचुरी, इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली पर लोगों की नजर होना पहले से तय ही था। कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरी दुनिया में नाम कमाया है और हर पिच पर लगभग समान अधिकार के साथ बैटिंग की है। कोहली को बड़े मौकों पर आगे आना पसंद है और इस बार वह निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप जीतने की फिराक में होंगे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली महज 18 रन बना सके और यह उनके साथ उनके फैंस के लिए भी निराशाजनक था। हालांकि कोहली ने अगले ही मैच में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंद में 82 रन बना डाले। कोहली की इस बैटिंग के दम पर इंडिया ने 352 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से परास्त कर दिया।
अभी भले ही कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में काफी नीचे हैं लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड्स को देखें तो कोहली कभी भी अपने से आगे वालों को पीछे छोड़ सकते हैं।