#1 रोहित शर्मा
एक इंटरनेशनल क्रिकेट के तौर पर अपने टेम्परामेंट को लेकर सालों तक आलोचना झेलने के बाद रोहित शर्मा आखिरकार अपने टैलेंट से न्याय करते दिख रहे हैं। पिछले 4-5 साल में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में अपनी जगह पक्की कर ली है और इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं।
अच्छे से अच्छे बॉलिंग अटैक के सामने बेखौफ खेलने की क्षमता रखने वाले रोहित बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर हैं। रोहित के टैलेंट और किसी भी अटैक की धज्जियां उड़ाने की उनकी क्षमता को देखते हुए वह इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेहद जरूरी समझे जा रहे हैं।
रोहित ने अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग के लिए टफ विकेट पर 122 रन की सूझबूझ भरी पारी खेलकर बॉलर्स को चेतावनी दे दी है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के दूसरे मैच में उन्होंने 57 रन की ठोस पारी खेलकर दिखा दिया कि वह इस वर्ल्ड कप में कुछ बड़ा करने की सोचकर आए हैं। रोहित की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे।