वर्ल्ड कप 2019: 5 बल्लेबाज जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं 

KR Beda
भारत vs ऑस्ट्रेलिया :वर्ल्ड कप 2019
भारत vs ऑस्ट्रेलिया :वर्ल्ड कप 2019

#3 विराट कोहली:

विराट कोहली
विराट कोहली

वनडे क्रिकेट में 41 शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्ल्ड कप 2019 के सबसे खतरनाक बल्लेबजों में से एक है। विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी है। विराट कोहली को विश्व कप जैसे बड़े मंच पर खेलना बेहद पसंद है, इसके अलावा दबाव में उनका प्रदर्शन और भी शानदार होता है।

हालाकिं विराट कोहली की वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत ख़राब रही है। लेकिन वो मुश्किल परिथितियों से उबरना जानते हैं और जल्दी ही अपनी लय वापस हासिल कर लेते हैं। यही कारण है कि वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में कोहली सचिन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस वर्ल्ड कप 2019 में अब तक खेले गये 2 मैचों की 2 पारियों में वो 50 रन बना चुके हैं।

Quick Links