# 2 जो रूट:
जो रूट इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की सबसे मजबूत कड़ी है जो अन्य खिलाड़ियों के साथ आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। संभव है कि जो रूट सबसे आक्रामक खिलाड़ी नहीं हो लेकिन उनकी बल्लेबाजी की शैली इंग्लैंड टीम के लिए बेहद प्रभावी रही है।
शानदार बल्लेबाज होने के साथ साथ जो रूट इंग्लैंड के लिए अच्छे पार्टटाइम गेंदबाज भी साबित हुए है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 94 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 106.38 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप 2019 में जो रूट की शुरुआत शानदार रही है, अब तक उन्होंने 4 मैच खेले है, जिनकी 4 पारियों में वे 279 रन बनाने में कामयाब हुए। इस दौरान वे 93 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।