#4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मार्च 2018 के बाद से कोई वन-डे मैच नहीं खेला है फिर भी वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हो सकते हैं। इसका कारण यह है कि एक साल के प्रतिबंध से लौटने के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मात्र 12 मैचों में एक शतक और 8 अर्धशतक के साथ 672 रन बनाए थे और अपनी टीम के लिए 'वन मैन आर्मी' बने थे। इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले हुए अभ्यास मैच में भी वे अच्छे लय में दिखे।
#3. जॉनी बेयरस्टो:
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले साल इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस साल भी उन्होंने 9 वन-डे मैचों की 7 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक के साथ 312 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे हाल ही में बीते आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वन-डे सीरीज में 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 211 रन बनाए थे। जॉनी बेयरस्टो के फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।