वर्ल्ड कप 2019: 5 खिलाड़ी जो टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बना सकते हैं

Enter caption

#2. शिखर धवन (भारत):

Enter caption

भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इंग्लैंड की सरजमीं पर प्रदर्शन शानदार रहा है। शिखर धवन ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो द्विपक्षीय सीरीज को मिलाकर इंग्लैंड में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65.07 की औसत से 976 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सरजमीं पर 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। इंग्लैंड में उनका सर्वाधिक स्कोर 125 है जबकि स्ट्राइक रेट 101.04 का रहा है। इसके अलावा वे हालही में बीते आईपीएल में भी अच्छे फॉर्म में दिखे थे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के प्रबल दावेदार हैं।

#1. विराट कोहली:

Enter caption

विराट कोहली इस समय वन-डे और टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली सूची में उनका नाम शामिल न हो ऐसा सम्भव नहीं है। विराट कोहली ने अकेले दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है। विराट कोहली ने साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेले गए 3 मैचों की वन-डे सीरीज में 3 मैचों में 191 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा विराट कोहली पिछले साल वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर थे। विराट कोहली का इंग्लैंड में बल्लेबाजी औसत 54.56 का है।

Quick Links