वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को भी 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया। सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 15 रन बनाए, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 रन बनाकर मुकाबले को एक बार फिर टाई करवाया।
50 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद जब सुपर ओवर में भी मुकाबला टाई रहा तो आईसीसी को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम को विजेता घोषित करना पड़ा। इस तरह इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड कप 2019 में कुल 359 छक्के लगे, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाये। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 छक्के लगाकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का जेसन होल्डर ने लगाया। आइये एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के आंकड़ों पर:
#5 महमुदुल्लाह ( 98 मीटर ):
वर्ल्ड कप 2019 का अभियान बांग्लादेश के लिए शानदार रहा। हालाकिं वो सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार क्रिकेट खेल बड़ी-बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है। एक हाई स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को मात दी थी, जहाँ उस दिन 700 से अधिक रन बने।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने 69 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में पैट कमिंस की धीमी गति की गेंद पर महमुदुल्लाह डीप मिड विकेट पर 98 मीटर लंबा शानदार छक्का लगाया था। वर्ल्ड कप 2019 का यह पांचवां सबसे लंबा छक्का है।
इस टूर्नामेंट में महमुदुल्लाह ने 6 मैचों में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के भी शामिल है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं