#2. टिम साउदी (न्यूजीलैंड):
न्यूजीलैंड टीम का इस साल प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अपने 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि न्यूजीलैंड टीम का अब तक किसी बड़े टीम के साथ मुकाबला नहीं हुआ है। लेकिन यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं।
तेज गेंदबाज टिम साउदी पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज थे। हालांकि ट्रेंट बोल्ट उस सीजन सबसे अधिक लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 9 मैचों में कुल 22 विकेट चटकाए थे।
यह भी पढ़ें: 3 मौके जब मेजबान देशों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब
टिम साउदी ने वर्ल्ड कप 2015 में 9 मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ था। उन्होंने उस मैच में 33 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। यही वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच में 6 विकेट भी झटके थे। लेकिन अब तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। इसका कारण यह है कि जेम्स नीशम, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।