#3 भुवनेश्वर कुमार और क्रिस वोक्स
एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्वकप के दौरान भुवनेश्वर कुमार के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेदंबाज मौजूद है, तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास क्रिस वोक्स के रूप में भी ऐसा ही बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है। दोनों ही गेंदबाज अपनी टीम के लिए काफी किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। विकेट लेने में भले ही इन गेंदबाजों को उतनी सफलता न मिली हो लेकिन बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में यह गेंदबाज काफी सफल साबित हुए हैं।
यही नहीं गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के अलावा दोनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी में भी कमाल कर सकते हैं। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। वहीं संयोग से दोनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ ही सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं।