वर्ल्ड कप 2019: 5 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं

Enter caption

#2 विराट कोहली (भारत)

Enter caption

विराट कोहली जब वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर जाएंगे तो करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ होगी। बल्लेबाज़ी हमेशा से टीम इंडिया की ताक़त रही है। विराट कोहली का प्रदर्शन साल दर साल बेहतर होते जा रहा है। इंग्लैंड के मैदान में वनडे क्रिकेट के दौरान उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 54.46 रहा है। लेकिन साल 2015 के बाद 8 पारियों में उनका औसत 89.90 पहुंच गया है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद विराट ने इंग्लैंड में कोई शतक नहीं लगाया था। उनका सर्वाधिक स्कोर (96*) बांग्लादेश के ख़िलाफ़ था जो उन्होंने बर्मिंघम में बनाया था।

साल 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में विराट कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 68 गेंदों में नाबाद 81 रन बनाए थे, इसकी बदौलत में टीम इंडिया ने 319 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन इसी पाक टीम के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में कोहली ने महज़ 5 रन पर पवेलियन लौट गए थे, उन्हें मोहम्मद आमिर ने आउट किया था। उस फ़ाइनल की हार के ज़ख़्म आज भी ताज़ा हैं, आने वाले वर्ल्ड कप में उस हार का बदला लेने को टीम इंडिया बेताब है।

Quick Links