वर्ल्ड कप 2019: 5 बल्लेबाज जो टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बना सकते हैं

Enter caption

#3 रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड)

Enter caption

कीवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर की क़ाबिलियत पर कभी भी सवाल नहीं किया जा सकता है, हांलाकि 2015 के वर्ल्ड कप तक उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। लेकिन उसके बाद टेलर ने वनडे में 68.85 की औसत से 2892 रन बनाए हैं। पिछले 4 सालों में इंग्लैंड के मैदान में उन्होंने 74.71 की औसत से 523 रन अपने नाम किए हैं। साल 2015 में उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 5 मैचों की सीरीज़ में लगातार शतक लगाए थे।

इनमें से एक शतक ओवल के मैदान में महज़ 87 गेंदों जड़ा थ। इस दौरान उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर 100 रन की साझेदारी की थी। इसकी बदौलत कीवी टीम ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 398 रन का स्कोर खड़ा किया था। साउथैंप्टन में खेले गए अगले मैच में टेलर ने विलियमसन के साथ 200 रन से ज़्यादा पार्टनरशिप की और न्यूज़ीलैंड को सीरीज़ में 2-1 से बढ़त दिला दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now