#4 रोहित शर्मा (भारत)
रोहित शर्मा के करियर का ग्राफ़ 2013 की चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ ही ऊपर चढ़ना शुरू हो गया था। वो अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरे उतरने लगे थे, इसकी वजह ये है कि वो बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ़ रहा है। इससे पहले वो अपने फ़ॉम को लेकर जद्दोजहद कर रहे थे, फिर धोनी ने उनसे ओपनिंग करानी शुरू कर दी, उसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल 2015 के वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 76.33 की औसत से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी उन्होंने बांग्लादेश और एक इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बनाई है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शतक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान लगाया था, उस वक़्त 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने भारत को जीत दिलाई थी। इसके अलावा इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछले साल रोहित ने 137* रन की पारी खेली थी।