#2 विराट कोहली
सेमीफाइनल में भारत के लिए दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली साबित होंगे। विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी विश्वकप टूर्नामेंट में लगातार पांच अर्धशतक लगाए हैं। कोहली अभी तक टूर्नामेंट में 103.30 के शानदार स्ट्राइक रेट और 62.50 की औसत से कुल 408 रन बना चुके हैं। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली है और वह टीम में इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के साथ डेब्यू करने वाले 5 क्रिकेटर जिनका अंतर्राष्ट्रीय करियर उतना अच्छा नहीं रहा
#3 जसप्रीत बुमराह
सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने में भारत ही नहीं दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अहम रोल निभा सकते हैं। वह भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं और जरूरत पर विकेट भी हासिल किए हैं। बुमराह ने टूर्नामेंट में खेले गए अपने अभी तक के मुकाबलों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका इकॉनमी रेट शानदार रहा है। जबकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर 10 ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे।