भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ भारत को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलना है और फिलहाल वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। बीते बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
यदि पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करनी होगी और बांग्लादेश को 300 से ज़्यादा रनों से हराना होगा जोकि लगभग असंभव है तो इस स्थिति में न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया दोनों के 1-1 ग्रुप मुकाबले बचे हैं तो पहले नंबर पर ग्रुप स्टेज की समाप्ति कौन करता है यह अंतिम ग्रुप मुकाबले के बाद ही साफ हो पाएगा और उसके बाद ही यह भी साफ हो सकेगा कि सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड या फिर न्यूजीलैंड में से किससे होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्हें वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर किया जा सकता है
यदि ऑस्ट्रेलिया अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बावजूद भी भारत दूसरे नंबर पर ही रह जाएगा। हालांकि, यदि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी और भारत ने भी श्रीलंका को हरा दिया तो भारत अंक तालिका मेें पहले स्थान पर आ जाएगा।
आइए आपको बताते हैं सेमीफाइनल में क्या स्थिति बन सकती है ?
1- यदि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और भारत ने श्रीलंका को हरा दिया- भारत बनाम इंग्लैंड
2- यदि अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की- भारत बनाम न्यूजीलैंड
3- यदि अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया और भारत श्रीलंका के खिलाफ हार गया- भारत बनाम इंग्लैंड
4- यदि ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को हरा दिया और भारत भी श्रीलंका के खिलाफ हार गया- भारत बनाम इंग्लैंड
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।