क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की ब्रेकिंग न्यूज़, टाइम टेबल, अंक तालिका और लाइव स्कोर स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर फॉलो करें। भारतीय क्रिकेट टीम के सारे मैच लिस्ट, प्लेयर्स लिस्ट और आंकड़े पाएं।
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को दोपहर 3 बजे दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी। इसके अलावा भारतीय टीम अपने बाकी मैच 9 जून (ऑस्ट्रेलिया), 13 जून (न्यूजीलैंड), 16 जून (पाकिस्तान), 22 जून (अफगानिस्तान), 27 जून (वेस्टइंडीज), 30 जून (इंग्लैंड), 2 जुलाई (बांग्लादेश) और 6 जुलाई (श्रीलंका) के खिलाफ खेलेगी2019 वर्ल्ड कप कब से कब तक खेला जायेगा?
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन 12 स्टेडियमों में किया जायेगा और शुरुआती मैच में मेज़बान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे से भिड़ेंगे।
2019 वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी? 2019 वर्ल्ड कप में कौन कौन सी टीमें खेल रही हैं?
इस बार विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को 14 से 10 कर दिया गया है। जबकि आठ टीमें - भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड (मेजबान), दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले ही 30 सितंबर, 2017 को आईसीसी वनडे रैंकिंग के आधार पर सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि, वेस्टइंडीज़ और अफगानिस्तान ने मार्च 2018 में आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर के माध्यम से इसमें जगह बनाई थी।
2019 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट क्या है?
क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय शासी निकाय ने इस बार विश्व कप में कुछ परिवर्तन किये हैं जिसके तहत प्रारूप में कुछ बदलाव किए हैं और बैन्सन और हेजर्स विश्व कप 1992 के बाद विश्व कप 2019 भी राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जायेगा। इसके के तहत, प्रत्येक टीम नौ ग्रुप मैच खेलेगी और इनमें से शीर्ष चार टीमें नॉक आउट दौर में जगह बनाएंगी।
किस देश ने सबसे ज्यादा बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है?
जब भी आईसीसी विश्वकप की विजेता टीमों की बात होती है तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया का नाम दिमाग में आता है। उन्होंने सबसे ज़्यादा, पाँच बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व विजेता बनी थी। 1999 और 2007 के बीच कंगारुओं ने लगातार तीन बार विश्व कप जीता है। जबकि वेस्टइंडीज़ ने 1975 और 1979 के पहले दो संस्करणों में विश्व कप जीता था।
भारत ने कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?
वहीं भारत ने 1983 और 2011 में दो बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इनके अलावा, पाकिस्तान और श्रीलंका ने क्रमश: 1992 और 1996 में विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया है। इंग्लैंड ने तीन बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाई लेकिन वह तीनों बार विश्व विजेता बनने से चूक गए।
2019 वर्ल्ड कप में कौनसी टीम जीतेगी?
विराट कोहली के नेतृत्व में एकदिवसीय प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके अलावा, मेज़बान इंग्लैंड घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगी और अपना पहला विश्व कप जीतने का भरसक प्रयास करेगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के पास भी मजबूत टीमें हैं जो किसी भी विपक्षी टीम को मात देने का माद्दा रखती हैं। दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर किसी भी मैच का पास पलट सकते हैं। इसके अलावा, इन दोनों टीमों के पास 'चोकर्स' का टैग हटाकर चैंपियन बनने का मौका होगा।
2023 वर्ल्ड कप कहाँ खेला जायेगा?
2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट 9 फ़रवरी से 26 मार्च तक खेला जायेगा।।