वर्ल्ड कप 2019: 5 खिलाड़ी जो सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं 

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

#4 केएल राहुल

Ad
केएल राहुल
केएल राहुल

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में शानदार शतक लगाने वाले शिखर धवन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जिसकी वजह से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी करने की कमान सौंपी गई थी। जिस पर वह सबकी उम्मीदों पर खरे साबित हुए हैं। केएल राहुल ने अभी तक टूर्नामेंट में 41.50 की औसत और 73.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 249 रन बनाए हैं लेकिन कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने टूर्नामेंट में अपने दोनों अर्धशतक सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही बनाए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में राहुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Ad

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से हो सकता है, जानिए पूरा गणित

#5 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

विश्व कप 2019 में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने भी अपनी लेग स्पिन से काफी प्रभावित किया है। चहल की कलाई स्पिन बल्लेबाजों को काफी परेशान करती हुई दिखी है और वह जरूरत पर टीम के लिए विकेट निकालने में भी सफल साबित हुए हैं। चहल ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले हैं और उनमें में उन्होंने 5.92 की इकॉनमी रेट और 34.45 के औसत से कुल 11 विकेट हासिल किए हैं और उनकी फिरकी सेमीफाइनल में भी भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications