ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अभी उनका एक ग्रुप स्टेज मुकाबला बचा हुआ है। अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा है क्योंकि उनके बल्लेबाज शॉन मार्श हाथ की कलाई में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
35 वर्षीय मार्श को प्रैक्टिस सेशन के दौरान गुरुवार को चोट लगी थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी और वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मार्श की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने एक स्टेटमेंट में कहा, "यह शॉन और टीम दोनों के लिए बुरी खबर है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनकी स्पिरिट, प्रोफेशनल तरीका और जिस तरह से उन्होंने प्रतिस्पर्धा दिखाई वह काबिले-तारीफ है। हम रिकवरी के लिए शॉन के साथ हमेशा खड़े हैं।"
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें मयंक अग्रवाल की जगह टीम में शामिल किया जाना चाहिए था
मार्श को वर्ल्ड कप में ज़्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने दो पारियों में 26 रन बनाए थे। इससे पहले ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को भी चोट लगी थी और उनके कवर के तौर पर मिचेल मार्श को इंग्लैंड बुला लिया गया था, लेकिन स्टोइनिस नें वापसी कर ली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें केवल भारत के खिलाफ एक हार का सामना करना पड़ा है। डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच दोनों ने 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
मिचेल स्टार्क ने 8 मैचों में 24 विकेट झटके हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस टूर्नामेंट में स्टार्क दो बार एक मैच में 5 विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।