#4. सैम हैन:
सैम हैन वॉर्विकशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते हैं। हांगकांग में जन्मे सैम हैन ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्हें इंग्लैंड की पिचों का अच्छा ज्ञान है क्योंकि उन्हें 63 फर्स्ट क्लास मैच, 56 लिस्ट ए क्रिकेट और 45 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। सैम हैन ने 56 लिस्ट ए क्रिकेट की 54 पारियों में 58.52 की औसत 2692 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। सैम हैन का एक पारी में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 161* रन है। सैम हैन भी एलेक्स हेल्स की जगह टीम में शामिल होने के मजबूत दावेदार हैं।
#3. जेम्स विंस:
जेम्स विंस काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर की ओर से खेलते हैं। वे इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का भी अच्छा अनुभव है। जेम्स विंस ने 6 वनडे मैचों में 121 रन बनाए हैं जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं। जेम्स विंस 127 लिस्ट ए मैचों की 119 पारियों में 4267 रन बनाए हैं जिसमें 22 अर्धशतक और 9 शतक शामिल है। जेम्स विंस भी एलेक्स हेल्स की जगह टीम में जगह बनाने की क्षमता रखते हैं।