5 टीम जिन्होंने वर्ल्ड कप में प्रभावित किया लेकिन खिताब नहीं जीत पाई

Enter caption

#4. पाकिस्तान (वर्ल्ड कप 1999)

Enter caption

वर्ल्ड कप 1992 की विजेता टीम पाकिस्तान ने वर्ल्ड 1999 में वसीम अकरम के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान टीम ने उस वर्ल्ड कप में सभी लीग मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वे खिताब नहीं जीत पाए। फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवरों में 132 रन बनाए थे। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 20.1 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली थी।

#3. भारत (वर्ल्ड कप 2003)

Enter caption

इसमें कोई दो राय नहीं है कि साल 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे मजबूत थी लेकिन भारतीय टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा सभी देशों को हराकर फाइनल में पहुंची थी। भारतीय टीम में उस साल अनिल कुंबले, सचिन तेंदुलकर, जवागल श्रीनाथ जैसे अनुभवी खिलाड़ी थे जबकि वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम में शामिल थे। वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी भारतीय टीम 234 रन पर ऑलआउट हो गई।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma