World Cup 2019 : पाकिस्तान से मैच हारने के बाद इंग्लैंड की 6 कमजोरियां जो सामने आई हैं

Enter caption
Enter caption

आदिल राशिद को सेट न होने दें- आदिल रशीद इंग्लैंड के स्ट्राइक बाॅलर हैं। जब-जब कप्तान मॉर्गन को विकेट की जरूरत होती है, वो आदिल रशीद की ओर रुख करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने पहली बाॅल से ही उनके खिलाफ आक्रामक खेल दिखााया। पाकिस्तान के बल्लेबाज रशीद के खिलाफ भी गेमप्लान लाये थे। पाकिस्तान बल्लेबाजों ने उन्हें बिल्कुल भी सेट नहीं होने दिया, रशीद पर काउंटर अटैक किया और उनके 5 ओवरों में 42 रन लूट लिये। बीच के ओवरों में विकेट न मिलने से इंग्लैंड और दबाव में आ गया।

इंग्लैंड के फील्डरों पर दबाव- इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षकों का दिन काफी खराब था खासतौर पर जेसन राॅय का। जेसन राॅय ने एक बहुत आसान सा कैच छोड़ा और एक रन आउट का चांस भी खो दिया। मैच के दौरान जब सरफराज अहमद और मोहम्मद हफीज बल्लेबाजी कर रहे थे, दोनों ने कई बार 2-2 करके रन दौड़े और इंग्लैंड के फील्डर्स पर दबाव बनाया। अगर अन्य टीमें भी इंग्लैंड के क्षेत्ररक्षकों पर दबाव डाले तो इंग्लैंड गलती कर सकती है।

Quick Links