World Cup 2019 : पाकिस्तान से मैच हारने के बाद इंग्लैंड की 6 कमजोरियां जो सामने आई हैं

Enter caption
Enter caption

जाॅनी बेयरस्टो और जेसन राॅय को जल्दी पवेलियन वापस भेजें- अगर पिछले दो सालों में इंग्लैंड के रिकॉर्ड पर ध्यान देंगे तो इंग्लैंड के अच्छे प्रदर्शन के पीछे जेसन राॅय और जाॅनी बेयरस्टो की शुरूआत के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी है। जब आप बहुत बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपके सलामी बल्लेबाजों का तेज शुरूआत देना बहुत जरूरी हो जाता है। पाकिस्तान ने बड़ा स्कोर बनाने के बाद दानों सलामी बल्लेबाजों को ज्यादा देर खेल नहीं दिया और दोनों का विकेट जल्दी ही निकाल दिया, इससे नीचे के बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दबाव बहुत जल्दी आ गया और इंग्लैंड बेकफुट पर आ गयी।

बटलर के विरूद्ध धीमी गेंद का प्रयोग ज्यादा करें- वैसे तो जोस बटलर इंग्लैंड के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं। बटलर को इस बात का बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि स्कोर बोर्ड पर स्कोर क्या है, या टीम के कितने विकेट गिरे हैं। हालाँकि बटलर ने मात्र 76 गेंदों में 103 रन मारे, लेकिन बटलर की एक कमजोरी जो सभी टीमों के सामने खुलकर आयी है- वो है धीमी गेंद। पाकिस्तान के खिलाफ धीमी गेंद ने बटलर को काफी परेशान किया और अंततः बटलर, आमिर की गेंद पर आउट हो गए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़