निःसंदेह हार्दिक पांड्या मौजूदा दौर में भारत के सबसे उम्दा ऑल राउंडर हैं। वह खेल के प्रत्येक विभाग में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अगर उनके आंकड़ों पर नजर डाला जाय तो, पिछले कुछ समय से हार्दिक निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पिछले मैच में भी उन्होंने बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया। उनके उम्दा प्रदर्शन के बावजूद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक को उनके खेल में कमी नजर आई है। उन्होंने हार्दिक को अपनी निगरानी में ट्रेनिंग का प्रस्ताव भी दिया है।
अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक पांड्या को लेकर कहा, "मैंने पहली बार हार्दिक पांड्या को करीब से देखा। बल्लेबाजी करते वक्त उनके फुटवर्क में, बॉडी बैलेंस में बड़ी खामियां नजर आईं हैं।"
रज्जाक ने आगे कहा, "अगर मैं पांड्या के साथ दो हफ्ते वर्क करूं, कोचिंग दूं, उनको सिखाने की कोशिश करूं... दुबई में क्रिकेट पर उनके साथ काम करूं तो मुझे उम्मीद है कि दो हफ्ते के बाद वह दुनिया के नंबर वन हिटर बन सकते हैं।"
साथ ही रज्जाक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील भी की है। उन्होंने कहा, "अगर बीसीसीआई हार्दिक के खेल में सुधार लाना चाहता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं और पांड्या को दो हफ्ते में श्रेष्ठ ऑलराउंडर बना सकता हूं।"
यह भी पढ़ें:क्रिस गेल ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेंगे आखिरी सीरीज
बड़े शॉट्स के लिए चर्चित हार्दिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदो में 46रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 1 विकेट हासिल किया।
इस विश्व कप में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने अपने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है। 11 अंको के साथ भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत को अपना अगला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से खेलना है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।